भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने सुई के सेठ श्री किशन जिंदल की पहल को सराहा

336
SHARE

राष्ट्रपति आगमन का जायजा :
17 नवंबर को आएंगे महामहिम।
भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने सुई के सेठ श्री किशन जिंदल की पहल को सराहा।

सुई में नेशनल टेस्टिंग लैब(डायग्नोस्टिक लैब) की मांग जायज :धर्मबीर सिंह

भिवानी हलचल।
www.bhiwanihalchal.com
आगामी 17 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हरियाणा के स्वप्रेरित गांव सुई में आगमन होगा।आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चली हुई हैं।डीसी भिवानी प्रशासनिक अमले के साथ गांव सुई का दौरा कर चुके हैं।वहीं भिवानी-महेन्द्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने गांव सुई का जायजा लिया।बता दें कि गांव सुई के मूलनिवासी सेठ श्री किशन जिंदल परिवार करीब 63 वर्ष पूर्व मुंबई चला गया था।जाने के बाद वे अपनी जन्मभूमि व माटी को नही भूल पाये।यही कारण है कि अपनी नेक कमाई से करीब 50 करोड़ के प्रोजेक्ट गांव सुई में शुरू करवाये।जिनमें 8 ग्रीन पार्क, झील,ऑडिटोरियम वातानुकूलित सहित केंटीन,रेस्ट हाउस भी बनाया।सेठ श्री किशन जिंदल का सपना है कि गांव में एक नेशनल टेस्टिंग लैब स्थापित हो, वहीं अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थान हो,ताकि हरियाणा के खिलाड़ी बाहर नहीं जाए बल्कि अन्य प्रदेश व देशों के खिलाड़ी यहां आकर एक मिशाल कायम करें।सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के मध्यनजर गांव सुई का जायजा लिया।सांसद ने कहा कि भिवानी में बनने वाला मेडिकल कॉलेज सुई गांव के नजदीक है।इसलिए एक अलग से मेडिकल कॉलेज बनपाना तो सम्भव नही लग रहा है लेकिन नेशनल टेस्टिंग लैब की मांग जायज है।भिवानी और आस-पास की खबरे अपने मोबाइल पर देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulcha