सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक किरण चौधरी एक दूसरे का आदर सत्कार करते नजर आए

403
SHARE

सीएम,एमपी को छोड़कर कोई भी नेता प्रोटोकॉल से नाम नही ले पाया

किरण चौधरी को बीजेपी के मंच पर देख असहज भी नजर आए नेता

भिवानी हलचल/राजेंद्र चौहान
www.bhiwanihalchal.com
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के भिवानी आगमन पर सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना था,सो हुआ। लेकिन अजीब नजारा भी देखने को मिला। एक तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व सांसद धर्मबीर सिंह को छोड़कर कोई भी नेता प्रोटोकॉल से नेताओं के नाम नही ले पाए।
यहां पर जिसका जो टच में नेता रहता है उसने उसी का लगभग नाम लिया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रोटोकॉल के हिसाब से सबसे पहले वित्तमंत्री जेपी दलाल,राज्यमंत्री बिशंभर बाल्मीकि,सांसद धर्मबीर सिंह,विधायक भिवानी घनश्याम सरार्फ, तोशाम विधायक किरण चौधरी,महामंत्री सुरेंद्र पूनियां, जिलाध्यक्ष मुकेश गोड सहित क्रमवार नाम लिए।
सांसद धर्मबीर सिंह ने पहल करते हुए किरण चौधरी को स्टेज पर पहुंचने के बाद सीएम के पास बैठाया,वहीं किरण चौधरी भी इस मौके पर कुछ भावुक नजर आई।
किरण चौधरी ने खुद सांसद धर्मबीर सिंह को साथ लगती चेयर पर बैठने के लिए विन्रम आग्रह किया। वहीं सांसद भाषण के दौरान थोड़ा असहज दिखे या यूं कहें कि बीजेपी पार्टी में किरण-श्रुति के आने पर उन्होंने इतना ही कहा कि 25,26 साल पहले हविपा-बीजेपी गठबंधन में ये सारा मंच यही था,जिसमें मैं अकेला नया आदमी हूं।
इसलिए देश प्रदेश की मजबूती के लिए मिलजुलकर काम करना होगा।
राज्य मंत्री बिशम्बर बाल्मीकि ने किरण चौधरी व श्रुति के आगमन पर जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह शामिल होने से पहले भी बधाई देना चाहते थे लेकिन सम्पर्क सूत्र का अभाव था।
भिवानी विधायक व पूर्व मंत्री घनश्याम सरार्फ ने इतना ही कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह चौधरी धर्मबीर सिंह को जिताया है विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का साथ देने की बात कही। तोशाम विधायक किरण चौधरी पूरे जोश में बीजेपी मंच पर दिखाई दी।
मुख्यमंत्री के साथ लगती सीट पर होने की वजह से कई बार सीएम से बात करती भी नजर आई। लेकिन अपने भाषण में कांग्रेस पर कोई टिका टिप्पणी या चर्चा तक नही की। वहीं पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने तो सीधा मुख्यमंत्री से कह डाला कि सीएम साहब नए जोड़ने के चक्कर में पुराने को न भूलना। तोशाम हल्के की वकील की तरह पैरवी की है। वित्तमंत्री जेपी दलाल ने लगभग नाम लिए साथ ही योजनाओं पर जोर रखा वहीं 1962 के बाद मोदी की तीसरी बार सरकार बनने की बधाई दी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुल मिलाकर संतुलन के साथ मिलजुलकर काम करने के लिए सभी नेताओं को सन्देश भी दिया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal