जयपुर : राजस्थान में विधायक निधि कमीशन के फेरे में फंसे तीन विधायकों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राजस्थान कांग्रेस के तीन सांसदों पर सांसद निधि हरियाणा में खर्च करने का मामला सुर्खियों में है। कांग्रेस के सांसद बृजेंद्र सिंह ओला, राहुल कस्वां और संजना जाटव पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के विधायक बेटे आदित्य सुरजेवाला के कैचल निर्वाचन क्षेत्र में डेढ़ दर्जन डवलपमेंट काम के लिए करीब सवा करोड़ रुपए की अनुशंसा की है। अब इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं को कांग्रेस पर हमला करने का एक बड़ा मौका मिल गया है।
झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र सिंह ओला, चूरू सांसद राहुल कस्वां और भरतपुर सांसद संजना जाटव राजस्थान से कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। सभी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में डवलपमेंट वर्कस के लिए हर साल 2 किश्तों में 5 करोड़ रुपए सांसद निधि के तहत मिलते हैं। कांग्रेस के इन तीनों सांसद ने अपनी सांसद निधि का करीब सवा करोड़ रुपए हरियाणा के कैथल जिले में डवलपमेंट के लिए अनुशंसा की है।
हालांकि इन्हें सांसद निधि अपने क्षेत्र के डवलपमेंट वर्कस के लिए अनुशंसा करनी चाहिए, लेकिन हरियाणा में यह राशि खर्च करने की अनुशंसा पर कांग्रेस घिरती नजर आ रही है। बताया जाता है कि मनोनीत और राज्यसभा सांसद अपने क्षेत्र के अलावा कहीं भी विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से पैसा खर्च करने की अनुशंसा कर सकता लेकिन लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाले सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में ही विकास कार्यों के लिए सांसद निधि खर्च करना चाहिए। सांसद निधि से सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी आम लोगों से संबंधित समस्याओं व विकास कार्यों के लिए खर्च की जाती है। संभवत: पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरजेवाला को खुश करने के लिए तीनों सांसदों ने उनके विधायक बेटे के निर्वाचन क्षेत्र में डेढ़ दर्जन काम के लिए यह राशि की अनुशंसा की है।

















