गुड़गांव: पिनगवां क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर द्वारा अवैध रूप से गर्भपात की किट बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में फार्मेसी पर काम कर रहे दो सेल्सपर्सन निजाम और राहुल गर्ग के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मेडिकल स्टोर को मौके पर ही सील कर दिया गया। यह कार्रवाई सिविल सर्जन, नूंह द्वारा गठित टीम ने की है। टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछौर के एमओ डॉ. सुधीर कुमार और ड्रग कंट्रोल ऑफिसर हरीश सिंह शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गर्ग मेडिकोज़, पिनगवां, बिना किसी पंजीकृत चिकित्सक के गर्भपात किट बेच रहा है, जो कानून के खिलाफ है। टीम ने एक महिला “हेमा” को फर्जी ग्राहक के रूप में भेजा, जो गर्भवती थी। महिला ने स्टोर में जाकर गर्भपात की बात कही, जिस पर निजाम नामक व्यक्ति ने पांच सौ रुपये का नोट लेकर एमटीपी किट उसे सौंप दी और दवाइयों के सेवन की विधि भी बताई। यह पूरी कार्रवाई टीम द्वारा दूर से देखी गई और फिर छापा मारा गया। मौके से पांच सौ रुपये का वही नोट बरामद हुआ जो डिकॉय को दिया गया था।
मेडिकल किट की ब्रांडिंग और विवरण की पुष्टि की गई, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा था कि इसे केवल पंजीकृत मेडिकल सुविधा और डॉक्टर की निगरानी में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। मौके से एक और प्रतिबंधित दवा भी बरामद हुई, जिसमें एनडीपीएस श्रेणी में आने वाले ड्रग्स पाए गए। इनकी कुल मात्रा तय मानक से अधिक पाई गई। पूछताछ में पता चला कि न तो निजाम और न ही राहुल गर्ग पंजीकृत फार्मासिस्ट हैं। इसके बावजूद ये गर्भपात किट बेचने और मरीज को निर्देश देने का कार्य कर रहे थे, जो एमटीपी एक्ट और इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट का गंभीर उल्लंघन है। इसके साथ ही उन्होंने दवाई की अधिक कीमत वसूलकर ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर और आवश्यक वस्तु अधिनियम का भी उल्लंघन किया।
ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने मौके पर ही मेडिकल स्टोर को सील किया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही की। इस दौरान निजाम मौके से फरार हो गया। स्टोर से बरामद दवाएं, नकदी और अन्य दस्तावेज सील कर पुलिस के सुपुर्द किए गए हैं। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर हरीश सिंह ने पुष्टि की कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अब और सख्ती से नकेल कसी जाएगी। इस कार्रवाई को स्थानीय प्रशासन ने “जनहित में उठाया गया आवश्यक कदम” बताया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।