मुकेश रहेजा बने टैक्स बार एसोसिएशन प्रधान

322
SHARE

भिवानी।

भिवानी में आज टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव आयोजित किया गया। चुनाव में सर्व सम्मति से मुकेश रहेजा को भिवानी टैक्स बार एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया।
यह जानकारी देते हुए टैक्स बार एसोसिएशन के गोपाल कृष्ण पोपली ने बताया कि आज चुनाव का समय निर्धारित था। समय पर वोटिंग का सारा कार्य पूरा हो चुका था लेकिन अधिवक्ता मुकेश रहेजा के समक्ष सभी ने अपने नाम वापस वाले लिए। चुनाव अधिकारी शिव रत्न गुप्ता ने मुकेश रहेजा को निर्विरोध प्रधान चुन कर उन्हें सर्टिफिकेट दे दिया। इस मोके पर ज़िला अध्यक्ष मुकेश रहेजा ने कहा कि भिवानी के टैक्स बार की आवाज को उठाने का काम किया जायेगा।

वकीलों को जो भी समस्या होगी उसका निराकरण करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। साथ ही डिस्ट्रिक्ट टैक्सेशन बार एसोसिएशन   भिवानी के चुनाव में बजरंग लाल जैन सींए उपप्रधान अरुण शर्मा एडवोकेट उपप्रधान (दादरी) मनोज हज़ारी एडवोकेट सचिव राजेश जांगड़ा  एडवोकेट ख़ज़ांची  राजीव गोयल एडवोकेट सह सचिव को सर्व सम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। इस मोके पर सुभाष जिंदल, राजेश पोपली , गोपाल शर्मा, राज रानीवाल, राजेश तंवर, सचिन, अनिल संधु, मुकेश मित्तल, दीपक मित्तल, रमेश कुमार, अजय सर्राफ़, नीरज अग्रवाल व धीरज सेनी सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal