भिवानी नगर परिषद में करोड़ों रुपये का घोटाले का मामला दर्ज

688
SHARE

भिवानी निवासी सुदर्शन जिंदल की शिकायत पर हुआ मामला दर्ज
भिवानी हलचल । भिवानी नगर परिषद में हुए करोड़ों रुपया घोटाले को लेकर पूर्व पार्षद सुदर्शन जिंदल की शिकायत पर मामला दर्ज हो गया है । भिवानी पुलिस ने विनोद गोयल विकास बैंक में मनेजर नितेश अग्रवाल व अन्य नगर परिषद कर्मचारियों के ख़िलाफ़ सरकारी पैसे का दुरुपयोग का मामला दर्ज किया गया है । ग़ौरतलब होगा कि सुदर्शन जिंदल ने भिवानी नगर परिषद में करोड़ों रुपया के घोटाले के अन्देशा जताते हूए एक शिकायती भिवानी एसपी को की थी । पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है । शिकायतकर्ता ने आजतक भिवानी नप मे आज तक के सबसे बड़ा घोटाला बताया है । इस मामले में तोशाम विधायक किरण चौधरी भी इस मामले को विधानसभा में उठाने के लिए बोल चुकी है । उन्होंने इस मामले में बोलते हुए कहा था कि वे इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगी। उनका कहना था कि नगर परिषद के लोगों ने कपड़े लाने में लाखो रुपये उड़ाए हैं।
ये था मामला
भिवानी निवासी पूर्व पार्षद सुदर्शन जिंदल के हाथ फ़र्ज़ी तरीक़े से पेमेंट करने के चैक लगे थे। चैको में करोड़ों रुपया की राशि दिल्ली की एक फ़र्म को करने के आरोप लगे थे। अब पुलिस जाँच में सामने आएगा कि यह घोटाला कितने रुपये तक पहुँच सकता है। इस मामले में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रणसिंह यादव का कहना है कि उनके नाम से फ़र्ज़ी हस्ताक्षर करके यह पेमेंट हुई है । अब देखना होगा कि भिवानी पुलिस कितनी जल्दीअसली घोटालेबाज़ तक पहुँचती हैं ।