पानीपत: पानीपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अज्ञात हमलावरों ने युवक की दर्दनाक हत्या कर दी। वारदात का पता उस वक्त लगा जब सुबह लोगों ने खून से सना हुआ युवक का शव देखा। इसके बाद लोगों ने कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर कॉल की। पड़ोसियों ने बताया कि बर्थ-डे पार्टी के शोर के चलते किसी ने कोई आवाज नहीं सुनी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अकेला ही कमरे पर रहता था। जब युवक अपने कमरे में था। इसी दौरान अज्ञात हमलावर घर में घुस आए और सिर में किसी चीज से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर FSL टीम को भी बुलाया। दोनों टीमों ने मौके से सभी आवश्यक साक्ष्यों को जुटाया। इसके बाद शव को वहां से सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है।
एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक की सिर में चोट मारकर हत्या की गई हैं। एसएचओ ने बताया कि मृतक अकेला ही कमरे पर रहता था जिसकी हत्या की सूचना परिजनों को दे दी गई और युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

















