करनाल : करनाल के घरौडा में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक मकान के अंदर युवक का शव मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। युवक का शव लहूलुहान अवस्था में घर में मिला। सिर पर चोटों के निशान थे। मृतक की पहचान गुरुमीत सिंह जो अनोखा कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है।
जांच अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि अनोखा कॉलोनी में मर्डर हो गया है, जिसके बाद यहां मौके पर पहुंचे। मृतक युवक की पहचान हो चुकी है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुचकर सबूत जुटा रही है। मामले की जांच जारी है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मृतक युवक हलवाई का काम किया करता था। हत्या कैसे हुई इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है।
फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस कब तक युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करती है। हत्या किस कारण हुई कौन लोग इस हत्या में शामिल है जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।