हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री कस्बे में गांव भादसों में एक नशेड़ी पुत्र ने डंडे से पीट-पीटकर 62 वर्षीय बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। इस आशय की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के चचेरे भाई शमशेर ने बताया है कि मृतक गुरनाम का अक्सर काम न करने को लेकर अपने पुत्र कुलदीप से झगड़ा होता था। बुधवार की रात भी करीब 12 बजे पिता-पुत्र के बीच झगड़ा होने लगा। शोर सुनकर वह पहुंचा तो देखा कि झगड़े के दौरान कुलदीप अपने पिता को डंडे से पीट रहा था।
उसने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपी पुत्र ने धक्के देकर उसे बाहर निकाल दिया। इसके बाद सुबह पता चला कि गुरनाम की मौत हो गई है और हत्यारोपी पुत्र घर से फरार है। परिवार में मृतक की पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी कुलदीप काफी समय से नशा करने का आदी हो चुका था। नशे की लत को पूरा करने के लिए वह कई बार चोरी भी करता था। पिछले वर्ष कुरुक्षेत्र में गीता जयंती के अवसर पर भी कुलदीप मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया था।
गुरनाम की मजदूरी से चलता था घर का गुजारा
परिवार में मृतक गुरनाम के अलावा उसकी पत्नी और आरोपी कुलदीप रहते थे, जबकि बेटी की एक वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है। गुरनाम ही मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था। ऐसे में उसकी हत्या के बाद पत्नी के समक्ष भी गुजर-बसर करना मुश्किल होगा।
भादसों में एक पुत्र ने ही पिता की हत्या कर दी है। इस संबंध में मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही देर शाम आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। –सतपाल सिंह, प्रभारी थाना इंद्री।