यमुनानगर: यमुनानगर की पश्चिमी नहर से एक बार फिर शव बरामद हुआ है। शव की पहचान हो चुकी है। मृतक युवक का नाम सुमित है जो बैंक कॉलोनी का रहने वाला था और कार एसेसरीज का काम करता था। परिवार की मानें तो वह घर में बोल कर आया था कि आधे घंटे में आ जाऊंगा लेकिन 5 दिन बाद घर से करीब 10 किलोमीटर दूर शव पश्चिमी नहर से गोताखोर की मदद से बाहर निकाला गया है।
पिता की हो चुकी मौत
सुमित के भाई रमेश ने बताया कि वह काफी खुश रहता था और चेहरे पर किसी तरह की कोई सिकन भी नहीं थी। हमने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी और दड़वा घाट के पास उसकी स्कूटी भी बरामद हुई थी, लेकिन आज उसका शव खुर्दी पुल के पास से बरामद हुआ है। सुमित के पिता की मौत हो चुकी है। फिलहाल परिवार ने हत्या की तो आशंका नहीं जताई है लेकिन सुसाइड की भी बात नहीं मानी।
पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
गांधीनगर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि हमारे पास सुमित के लापता होने की शिकायत आई थी जिसके बाद हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। अगले ही दिन उसकी स्कूटी दड़वा घाट पर बरामद हुई थी। इसके बाद हम तलाश करते हुए आज यहां पहुंचे और आज उसका शव बरामद हुआ है। परिवार के लोगों ने उसकी पहचान कर ली है। अब शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही मौत की असली वजह का पता लग पाएगा। लेकिन पश्चिमी यमुना नहर जो है लोगों की मौत का भी कारण बनती जा रही है। अभी लोग यहां सुसाइड कर लेते हैं तो कभी हत्या कर शव को नहर में फेंक देते हैं। बीते 30 दिन के भीतर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।