यमुनानगर : यमुनानगर जिले के साढोरा कस्बा के प्राचीन गगड़वाला तालाब में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ मिला। बुजुर्ग की पहचान राम प्रकाश के रूप में हुई है।
साढोरा थाना प्रभारी रोहतास कुमार ने बताया कि रामप्रकाश के परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। आज सुबह हमें पता चला कि शव तालाब में तैरता नजर आ रहा है। हमने मौके पर आकर बॉडी को बाहर निकाल लिया है और एंबुलेंस की मदद से शव को यमुनानगर के मोर्चरी हाउस में पहुंचाया। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले इनके नौजवान बेटे की मौत हो गई थी, तभी से वह डिप्रेशन में थे। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि बुजुर्ग की हत्या की गई है या फिर उसने सुसाइड किया है। मृतक राम प्रकाश साढोरा के ही वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है। जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई है।