महम में कत्ल का बदला लेने के लिए हत्या

152
SHARE

महम।

रोहतक में कत्ल का बदला लेने के लिए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली युवक के सिर में लगने से उसकी खोपड़ी फट गई और भेजा बाहर निकल गया। मृतक हत्या के केस में जेल में बंद था। कुछ माह पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था।
वारदात उस समय हुई जब युवक रविवार देर रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर शराब ठेके पर देखरेख के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसके ही गांव के 10-12 लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। युवक को 2 गोलियां लगीं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस के अनुसार, रोहतक के गांव सीसर खास निवासी नवीन ने महम थाने में मर्डर की शिकायत दी है। उसने बताया कि वह शराब ठेके पर देखरेख का काम करता है। ठेका गांव सीसर-बड़ेसरा रोड पर है। रविवार रात को उसका भाई सुनील कुमार ठेके पर देखरेख के लिए बाइक से गया था।
नवीन ने बताया कि इसी दौरान गांव सीसर खास के ही करीब 10 लोगों ने उसका रास्ता रोका और गोलियां मारीं। सुनील के सिर समेत अन्य अंग पर गोलियां लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौका-ए-वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सचिन उर्फ भोलू, बलराम उर्फ मोंटी, सोहन उर्फ सोनू, अजय, अंकित, विजय, कृष्ण, सुनीता, सचिन, केला, पूर्व सरपंच जयभगवान, शमशेर और अन्य सभी निवासी गांव सीसर खास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal