मुस्कान श्योराण की शानदार प्रदर्शन, एशियन यूथ पैरा खेलों में दो कांस्य पदक

SHARE

भिवानी। विद्या नगर निवासी पैरा एथलीट मुस्कान श्योराण ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। 7 से 14 दिसंबर तक चली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मुस्कान ने शॉट पुट और डिस्कस थ्रो स्पर्धा में दो कांस्य पदक अपने नाम किए। इस उपलब्धि के बाद सोमवार को उनके भिवानी पहुंचने पर भव्य विजयी जुलूस निकाला गया जिसमें खेल प्रेमियों और गणमान्य लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

डीपीई बलवान ने कहा कि मुस्कान की यह सफलता उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, कठिन परिश्रम और अनुशासन का प्रतिफल है। शारीरिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने खेल मैदान में जो जज्बा दिखाया, वह सराहनीय है।
पहले ग्वालियर में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक और अब एशियन यूथ पैरा खेलों में दो कांस्य पदक जीतना यह दर्शाता है कि मुस्कान का भविष्य उज्ज्वल है। आने वाले समय में वह पैरा ओलंपिक जैसे बड़े मंचों पर भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।