यमुनानगर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के इस पराक्रम की पूरे देश में खूब सराहना हो रही है। वहीं, मुस्लिम समुदाय और अन्य मुस्लिम संगठन भी सेना के इस गौरव की सराहना कर रहे हैं। मोहम्मद वसीम दाऊदी ने कहा कि आतंक को मुंहतोड़ जवाब दिया है और मेरी लड़ाई पाकिस्तान से है, आतंकवाद के खिलाफ है। जो मेरे देश का दुश्मन हमारा दुश्मन है।
इस हमले की यमुनानगर में मुस्लिम समुदाय और अन्य मुस्लिम संगठन जमकर सराहना कर रहे हैं। मकतबा दाऊदी के संस्थापक वसीम दाऊदी ने कहा कि सेना के इस पराक्रम पर पूरे देश को गौरव है। उन्होंने यह भी कहा कि जो हमारे देश, सेना के खिलाफ है वह हमारे भी खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, चाहे वह हमारे कौम के ही लोग क्यों ना हो। अगर वह भारत की तरफ गलत नजर उठाएंगे तो उन्हें कड़ा जवाब भी मिलेगा।
वसीम दाऊदी ने लोगों से की ये अपील
वसीम दाऊदी ने अपील की है कि किसी भी तरह से एक-दूसरे पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें और सोशल मीडिया पर फेक वीडियो डालकर उसे वायरल ना करें, क्योंकि यह समय सेना को सहयोग करने का है ना कि एक दूसरे पर छीटाकशी करने का है।
बता दें 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया है। 9 आतंकी ठिकानों पर सेना ने मिसाइल से हमले किए, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया। पाकिस्तान के खिलाफ भारत में जवाब देने की मांग उठ रही थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ पाकिस्तान को इस हमले का जवाब दिया, बल्कि पूरे दुनिया में आतंकवाद को सबक सिखाया है।