स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखाई देगी मेरी माटी-मेरा देश अभियान की झलक- अनुपमा अंजलि

95
SHARE

भिवानी।

डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में स्थानीय भीम खेल परिसर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बुधवार को एडीसी अनुपमा अंजलि की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। एडीसी अंजलि ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी विभाग को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, वे पूरी निष्ठïा व लग्र के साथ निर्धारित समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन और मेरी माटी-मेरा देश अभियान की झलक दिखाई देगी।
एडीसी अंजलि ने कहा कि डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में भीम खेल परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को शानदार व यादगार बनाने के लिए शहर में संबंधित विभागों द्वारा अलग-अलग थीम पर स्वागत द्वार बनाने का कार्य 12 अगस्त तक पूरा करें। उन्होंने कहा कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति से ओतप्रोत व मेरी माटी-मेरा देश अभियान की झलक होनी चाहिए। कार्यक्रम में सुबह 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा तथा नौ बजे राष्टï्रीय गान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। परेड निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि अपना संबोधन देंगे। उसके बाद मार्च पास्ट की टुकडियां राष्टï्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरेंगी। राष्टï्रगान के साथ समारोह का समापन होगा। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को भीम स्टेडियम में रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को समारोह की फुल ड्रैस अंतिम रिहर्सल होगी।
एडीसी अंजलि ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर शहर के प्रमुख चौराहों को राष्टï्रीय ध्वज तिरंगें के अनुरूप केसरिया, सफेद व हरे रंगों की लाइटों से रोशन किया जाए। उन्होंने नगर परिषद को समारोह स्थल के अलावा प्रमुख चौराहों की सफाई व्यवस्था दूरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर मुख्य मंच के सामने शानदार रंगोली बनाने, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को समारोह में व्यवस्था प्रबंधन के लिए जरूरी स्थानों पर बैरीगेटिंग लगाने एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह के दौरान एंबूलैंस की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभावशाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ही शामिल किया जाए।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह का समापन राष्टï्रीय गान से होगा, जिसकी प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ राष्टï्रगान की तैयारी अभी से करवाना सुनिश्चित करें। समारोह के दौरान जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, युद्घ विरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। इसी प्रकार से निष्ठïा व लग्र से कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें केवल 20 नाम ही शामिल होंगे, जो कि संबंधित विभागाध्यक्ष के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय में 10 अगस्त तक भेजना सुनिश्चित करें।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal