जींद में युवक की रहस्यमयी मौत, दोस्त के घर से बरामद लाश, परिवार में खलबली

SHARE

हथवाला गांव निवासी 20 वर्षीय युवक विनोद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की बहन ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में अपने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोस्त के साथ घर गया था युवक 

ज्योति ने बताया कि वह सरकारी कर्मचारी है और उसके परिवार में तीन बहनें व एक भाई है।  पिता का देहांत हो चुका है और मां गृहिणी हैं। विनोद परिवार का सबसे छोटा सदस्य था। 26 दिसंबर की रात विनोद के पास एक फोन आया, जिसमें उसके दोस्त ने गांव झमोला में किसी की मौत होने की बात कही और शोक व्यक्त करने के लिए चलने को कहा। इसके बाद विनोद घर से निकल गया।

परिजनों के मुताबिक उसी रात करीब साढ़े आठ बजे विनोद अपने दोस्त साहिल उर्फ इल्लू के साथ कुछ देर के लिए घर लौटा और फिर वापस चला गया। पूरी रात विनोद घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की और फोन भी किए, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।अगले दिन 27 दिसंबर को ज्योति और उसकी बहन विनोद की तलाश में साहिल उर्फ इल्लू के घर पहुंचे। वहां साहिल व उसकी पत्नी से विनोद के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।दोस्त के घर में मिला युवक का शव 

इसके बाद परिजन साहिल के मकान में बने कमरे में पहुंचे, जहां विनोद बेड पर बेसुध हालत में पड़ा मिला। जब परिजनों ने पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विनोद को साजिश के तहत साहिल उर्फ इल्लू और उसकी पत्नी ने मारपीट कर हत्या की। परिजनों का यह भी कहना है कि यदि वे समय पर मौके पर नहीं पहुंचते तो शव को ठिकाने लगाया जा सकता था।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।