जींद के उचाना में नैना चौटाला का विरोध

150
SHARE

हिसार।

हिसार लोकसभा की उचाना सीट पर नैना चौटाला का विरोध हुआ। इस सीट से दुष्यंत चौटाला विधायक हैं। गुरुवार की सुबह दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला प्रचार के लिए उचाना विधानसभा के गांव तार्खान पहुंची थीं। यहां जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला के स्वागत का कार्यक्रम था।

ग्रामीण पहले से ही जुटना शुरू हो गए थे। जैसे ही नैना चौटाला का काफिला गांव में पहुंचा वैसे ही ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद नैना चौटाला के समर्थक भी ग्रामीणों के सामने आ गए और विरोध करने से मना किया। जिसके बाद दोनों गुटों में बहस हो गई। मगर गांव के मौजिज लोगों ने बीच में आकर स्थिति को संभाल लिया।
नैना चौटाला मुर्दाबाद के नारे लगाए
नैना चौटाला की गाड़ियों का काफिला जैसे ही गांव में घुसा वैसे ही ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। भाजपा नेताओं के साथ-साथ जजपा नेताओं का भी गांवों में विरोध हो रहा है। तीन कृषि कानूनों में सरकार के साथ खड़े रहने पर जजपा का विरोध हो रहा है। वहीं इससे पहले भी नैना चौटाला का भाजपा सरकार को समर्थन करने पर विरोध हो चुका है।

आपको बता दें कि, एक दिन पहले चुनाव प्रचार के लिए न्योली कलां गांव पहुंची नैना चौटाला से किसानों ने सवाल पूछे थे। नैना ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर जवाब भी दिए। इस दौरान ग्रामीण वीडियो बनाने लगे तो उसके समर्थकों ने फोन बंद करा दिए थे।

भाषण समाप्त होने के बाद नैना चौटाला ने किसानों को मंच पर बुला लिया। किसानों ने पूछा कि किसान आंदोलन के दौरान अजय चौटाला ने किसानों को बीमारी कहा था। इस नैना चौटाला ने कहा कि अजय चौटाला के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था। वही किसानों ने पूछा कि किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में करीब 750 किसानों ने अपनी जान गवां दी थी। आप व आपके परिवार ने क्या उन्हें श्रद्धांजलि दी। किसानों ने बताया कि इस सवाल पर नैना चौटाला ने कोई जबाब नहीं दिया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal