रेवाड़ी में नरबीर सिंह का बड़ा बयान, बोले-काम के बूते तीसरी बार बनी BJP सरकार

SHARE

रेवाड़ी : हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार का लगातार तीसरी बार बनना, पिछले कार्यकाल के विकास कार्यों और जनता के विश्वास का परिणाम है। वे 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेवाड़ी की नई अनाज मंडी में ध्वजारोहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक हरियाणा में तीन विधानसभा और तीन लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा अहीरवाल क्षेत्र को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व दिया है और दक्षिण हरियाणा की अपेक्षाओं पर खरा उतरी है। 2024 के चुनावों में जनता ने ऐतिहासिक समर्थन देते हुए भाजपा को लगातार तीसरी बार सत्ता में पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश तेज़ी से प्रगति कर रहा है और आने वाले चार वर्षों में हरियाणा का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। कांग्रेस द्वारा लगाए गए “वोट चोरी” के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हारने वाला हर पक्ष इस प्रकार के आरोप लगाता है; अंतिम निर्णय न्यायालय द्वारा ही किया जाएगा।

रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल की स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के पीए अभिमन्यु राव द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही अस्पताल की हालत में सुधार करेगी। वहीं, रेवाड़ी में आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) की स्थापना को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनका सपना है और जैसे ही किसानों से ज़मीन उपलब्ध होगी, इस परियोजना की शुरुआत कर दी जाएगी।

इससे पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, एडीजीपी नाजनीन भसीन, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।