गुड़गांव : उदयपुर से दिल्ली पहुंचाने जा रहे नशीले पदार्थ के साथ गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-39 ने दो लोगों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान पलवल के रहने वाले मोहम्मद मुनफेद व नूंह के रहने वाले जाहिद के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 150 किलो नशीला पदार्थ (पॉपी हस्क) बरामद किया है। गुड़गांव पुलिस की मानें तो पकड़े गए नशीले पदार्थ की कीमत करीब 11 लाख रुपए है।
पुलिस के मुताबिक, सूचना के आधार पर दोनों को एक ट्रक के साथ सुभाष चौक से काबू किया है। पूछताछ में सामने आया कि यह आरोपी इस नशीले पदार्थ को उदयपुर राजस्थान से लाए थे जिसे दिल्ली में एक व्यक्ति को डिलीवरी किया जाना था। इस ऐवज में उन्हें 40 हजार रुपए मिलने थे। इससे पहले यह एक बार पहले भी उदयपुर से नशीला पदार्थ लाए थे जिसे भी दिल्ली में डिलीवर किया था और इसकी ऐवज में उन्हें 30 हजार रुपए मिले थे। आरोपियों ने बताया कि यह दोनों केवल नशीला पदार्थ डिलीवर करने का कार्य करते हैं बाकी लेन-देन माल भेजने वाले और रिसीव करने वाले अपने आप करते हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 150 किलो पॉपी हस्क व एक ट्रक बरामद कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।