नारनौल:जेल में मिला मोबाइल

118
SHARE

नारनौल:- नसीबपुर जेल के अंदर कैंटीन के सामान में मिला मोबाइल इस मामले में जेल के उप अधीक्षक सरवर सिंह ने सिटी थाना में शिकायत दी है। इस मामले में पुलिस ने बंदी भूप सिंह दोंगली के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नारनौल हरियाणा की जेलाें में मोबाइल मिलने का खेल बदस्तूर जारी है। अब जिला कारागार नसीबपुर के अंदर कैंटीन सामान में एक मोबाइल बरामद हुआ है। इस मामले में जेल के उप अधीक्षक सरवर सिंह ने सिटी थाना में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस शिकायत में बताया गया है कि जेल के अंदर कैंटीन सामान में एक मोबाइल बैटरी सहित व डाटा केबल मिली है। इस मामले में पुलिस ने बंदी भूप सिंह दोंगली के खिलाफ केस दर्ज किया है। वही उप अधीक्षक ने मांग की है कि साइबर सेल से इस मोबाइल से की गई कॉल डिटेल निकलवाई जाए ताकि सच सामने आ सके।

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal