नेशनल हेराल्ड मामला: कांग्रेस का ‘कांग्रेस सत्य भाजपा झूठ’ अभियान आज से, हरियाणा के ये नेता होंगे शामिल

0
SHARE

कांग्रेस पार्टी आज से 24 अप्रैल के बीच देशभर के 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बीते दिन रविवार कहा कि इसके पीछे का मकसद नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को सबके सामने लाना है। पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले 57 नेताओं की लिस्ट जारी की है।

PunjabKesari

पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले 57 नेताओं की लिस्ट जारी की है। जिसमें मणिकम टैगोर, गौरव गोगोई, पी चिदंबरम, सुप्रिया श्रीनेत, अशोक गहलोत, शशि थरूर, पवन खेड़ा, भूपेश बघेल, कन्हैया कुमार, रणदीप सिंह सुरजेवाला, राजीव शुक्ला, अलका लांबा जैसे कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है। इसमें हरियाणा से दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और महिमा सिंह का नाम शामिल है। महिमा सिंह एडवोकेट कुरुक्षेत्र से हैं, वो पूर्व मंत्री रण सिंह की पोती हैं।

PunjabKesariबता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। जिसमें दोनों नेताओं के नाम शामिल किए जाने के बाद से विपक्षी पार्टी भाजपा के बढ़ते हमले को कम करने के लिए प्रयास तेज कर रही है। चार्जशीट में सोनिया-राहुल का नाम आने के विरोध में कांग्रेस आज से देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। 21 से 27 अप्रैल के बीच 57 शहरों में 57 प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस अभियान का नाम ‘कांग्रेस का सच, भाजपा का झूठ’ रखा गया है। पार्टी ने कहा- इस दौरान भाजपा का झूठ सबके सामने लाया जाएगा।