चरखी दादरी : चरखी दादरी में शुक्रवार की रात आसमान से आफत बरसी है। देर रात अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के चलते सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसल नष्ट हुई हैं। गेहूं व सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई। ओलावृष्टि रुकने के बाद खेत पर पहुंचे किसान नष्ट हुई फसल को देखकर चिंतित हो गए। वहीं कृषि विभाग की टीमें फील्ड में पहुंचकर नुकसान का आंकलन करेंगी। विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी।
गेहूं व सरसों की फसलें हुई नष्ट
बता दें कि शुक्रवार शाम को मौसम बदल गया और रात को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी। बाढड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि से सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौजूदा समय में सरसों और गेहूं की फसल तैयार हो लगभग पक गई है। जिले में सबसे अधिक सरसों की खेती होती है। ओलावृष्टि से सरसों में काफी नुकसान हुआ है। सुबह किसान जब खेतों में पहुंचे तो फसल देखकर चिंतित हो गए। किसान जयभगवान, संजय कुमार व राम सिंह इत्यादि ने बताया कि रात को तेज बारिश के साथ ओले पड़ने के कारण उनकी गेहूं व सरसों की फसलें नष्ट हो गई हैं। सब्जियों में भी काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सरकार को तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा की घोषणा की जानी चाहिए।
कृषि अधिकारी डॉ. चंद्रभान श्योराण ने बताया कि बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के चलते गेहूं, सरसों व सब्जियों की खेती में नुकसान हुआ है। कृषि विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान का आंकलन करेंगे। विभाग की टीमों द्वारा रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि के कारण 25 फीसदी से ज्यादा फसलों में नुकसान की आशंका है। वहीं जिन क्षेत्रों में सिर्फ बारिश हुई है वहां रबी फसलों में काफी फायदा भी मिलेगा।