हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सोमवार को एक घर से 2500 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक बरामद किया गया। इस घटना के बाद सोमवार देर शाम दिल्ली में लाल किले के पास धमाके की घटना सामने आई। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने सभी जिलों को अलर्ट रहने और इंटर-स्टेट बॉर्डर पर नाकों की सख्त चेकिंग के आदेश दिए।
हथिनीकुंड बैराज नाके पर सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति
डीजीपी के आदेशों के बावजूद मंगलवार सुबह यमुनानगर जिले के हथिनीकुंड बैराज पर बने इंटर-स्टेट नाके पर सुरक्षा व्यवस्था नाकाम नजर आई। यहां सिर्फ एक होमगार्ड पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहा था। सैकड़ों वाहनों की जांच का जिम्मा अकेले उसी के पास था, जिसके कारण आधे से अधिक वाहन बिना जांच के गुजरते रहे।
अफवाहों पर ध्यान न दें: डीजीपी
मंगलवार सुबह डीजीपी ओपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए बताया कि राज्य की स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिस व अन्य एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दें और अफ़वाहों पर ध्यान न दें।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली में धमाके और फरीदाबाद में भारी विस्फोटक मिलने के बाद भी हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आई। हाई अलर्ट के बावजूद पुलिस की लापरवाही न केवल सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि इंटर-स्टेट बॉर्डर पर निगरानी की कमजोरियों को भी उजागर करती है।

















