लापरवाही! हरियाणा के 58 हजार परिवारों को थमाए गलत बिजली बिल, इतने दिन में होंगे ठीक

0
SHARE

हरियाणा के बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। बिजली विभाग ने पिछले समय से बिलों में गलतियां की है, जिसका नुकसान आम जनता को भुगतना पड़ता है। अनिल विज ने बताया कि यूएचबीवीएन द्वारा 39477 और डीएचबीवीएन द्वारा 18240 गलत बिल बनाए गए हैं, इन बिजली के बिलों को मई महीने में ठीक किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि शहर में एक घंटे तो गांवों में दो घंटे में खराब ट्रांसफॉर्मर, फीडर तार और कंडक्टर बदले जाएंगे। जल्द ही एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाएगा, जिससे बिजली चोरी के मामलों की लंबित स्थिति देखी जा सकेगी।