रेवाड़ी : साइबर अपराधियों ने स्टॉक मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर एक ग्रामीण को 9.46 करोड़ रुपये की चपत लगा दी। मामले में रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को दो और आरोपियों को कर्नाटक के मैसूर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद आफताब और मोहम्मद अबूबकर सिद्दकी के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस चार आरोपियों को भी दबोच चुकी है।
पुलिस के मुताबिक गांव पिथनवास निवासी जयकृष्ण आभीर ने शिकायत दी थी कि 24 अगस्त को वह सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था, जिसके जरिए उसकी बातचीत आरोपियों से शुरू हुई। आरोपियों ने उसे “RUSEL-C CM” नामक मोबाइल एप डाउनलोड करवा कर स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा दिया।
आरोपियों ने जयकृष्ण से अलग-अलग बैंक खातों में कई ट्रांजेक्शनों के जरिए कुल 9 करोड़ 46 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब पीड़ित ने मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की, तो उससे और पैसे जमा कराने को कहा गया। इसी दौरान उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जांच के दौरान साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने पहले चरण में गुरुग्राम, पटना और कोलकाता से चार आरोपियों अजय ओमपाल, पृथ्वीराज चौहान, तरुणचंद्रम झां और शुभम माली को गिरफ्तार किया था। अब जांच का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस ने मैसूर के क्रॉस रोड गोसिया नगर निवासी मोहम्मद आफताब और शांति नगर निवासी मोहम्मद अबूबकर सिद्दकी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में सामने आया कि आफताब के बैंक खाते में 17 लाख 97 हजार 697 रुपये ट्रांजेक्शन के जरिए आए थे, जबकि अक्तूबर ने इस साइबर गिरोह में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, इस हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
साइबर थाना इंचार्ज ने चेताया कि आमजन को ऐसे ऑनलाइन निवेश प्लेटफार्मों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पुलिस का कहना है कि किसी भी अज्ञात एप या लिंक पर भरोसा कर बड़ी रकम ट्रांसफर करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच अवश्य करें, वरना साइबर ठग किसी को भी निशाना बना सकते हैं।

















