हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी का एक और मामला सामने आया है। ताजा विवाद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर लगाए गए होर्डिंग पर खड़ा हुआ है। ग्रामीण जिला अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया की ओर से लगाए नए होर्डिंग में सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा का फोटो छोटे आकार में जबकि राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला का फोटो बड़े आकार में लगाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, यह मामला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पास जा पहुंचा है।
इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश सैनी ने कड़ा रोष जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष को शिकायत भेजने की बात कही है। विवादित होर्डिंग में ऊपर की पंक्ति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बीआर आंबेडकर, सुभाषचंद्र बोस और सरदार बल्लभ भाई पटेल के फोटो लगाए गए हैं। नीचे की पंक्ति में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के फोटो शामिल किए गए हैं। हालांकि होर्डिंग में हिसार के सांसद जयप्रकाश, जिले के तीनों विधायक और शहरी जिला अध्यक्ष को स्थान नहीं दिए पर भी समर्थकों में रोष है।

















