करनाल। राजकीय महिला महाविद्यालय में अब पीजी ब्लॉक में कक्षाएं लग सकेंगी। इसके अलावा यहां बने बहुउद्देशीय सभागार में कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया जा सकेगा। शनिवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने दोनों भवनों का उद्घाटन किया। दोनों भवनों का निर्माण करीब 2.53 करोड़ रुपये से हुआ है। उद्घाटन के बाद विस अध्यक्ष ने कॉलेज प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
पीजी ब्लॉक और बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा कराया गया है। हॉल 5705 वर्ग फुट में बनाया गया है जबकि पीजी ब्लॉक के प्रथम व द्वितीय तल पर 4-4 कक्षा कक्ष और एक- एक कॉमन रूम बनाया गया है। निर्माण कार्य 28 सितंबर 2023 को शुरू किया गया था जिसे अभी पूरा किया गया है। कार्यक्रम में विधायक जगमोहन आनंद और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा, प्रिंसिपल डा. विवेक रंगा मौजूद रहे।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि यह कॉलेज अंग्रेजों के समय का बना हुआ है। शहर में इसकी अलग पहचान है। प्रिंसिपल व स्टाफ की ओर से उठाए गए सुधारात्मक कदमों से इस कॉलेज की गरिमा बढ़ी है। राज्य सरकार भी बेटियों की शिक्षा पर उचित ध्यान दे रही है।
तंग कमरों में कक्षाएं लगाने से मिलेगी निजात
कॉलेज में वर्तमान में पीजी के चार कोर्स चल रहे हैं। इनकी कक्षाएं कॉलेज के पुराने भवन में ही लगती हैं। पीजी कक्षाओं के लिए अलग से नया खंड बनने के बाद छात्राओं की कक्षाएं यहीं शिफ्ट होंगी। इससे तंग पुराने कमरों से उन्हें निजात मिलेगी। प्राध्यापकों ने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र में कोर्स की सीटें बढ़ने और नए कोर्स आने की भी संभावना है।

















