ठगों का नया कारनामा: पहले लिंक भेजकर Phone किया हैक, फिर खाते से निकाले…

SHARE

चरखी दादरी: शहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का फोन हैक कर उसके साथ 93 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। चरखी दादरी नई अनाज मंडी निवासी देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह गूगल पर सी.एस.डी. कैंटीन के नंबर सर्च कर कैंटीन में सामान की इन्क्वायरी कर रहा था। उसने वहां से मिले एक नंबर पर कॉल किया था जो किसी ने रिसीव नहीं किया था। कुछ देर बाद उसके पास एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि हम हैडक्वार्टर से बोल रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने उससे सी.एस.डी. कैंटीन के किसी भी कर्मचारी का नंबर मांगा तो उसने कहा कि आपके पास कॉल आएगी। कुछ देर बाद उसके व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल आने के बाद उन्होंने उसके पास एक लिंक शेयर किया। लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक हो गया। उसने अगले दिन बैंक जाकर खाते की स्टेटमैंट ली। खाते में रुपए कम होने पर बैंक कर्मचारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि 2 हजार व 91 हजार 1 रुपए ट्रांसफर हुए हैं। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।