चंडीगढ़ : हरियाणा में डॉक्टरों को अब मरीजों को दी जाने वाले दवा और टेस्ट का नाम साफ और बड़े अक्षरों (कैपिटल लेटर्स) में लिखना होगा ताकि वह आसानी से समझ आ सके। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर इस आदेश को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
आदेश में कहा गया है कि जब तक कंप्यूटर से पर्ची लिखने का सिस्टम पूरी तरह से लागू नहीं हो जाता, तब तक सभी डॉक्टर जांच का पूरा ब्योरा कैपिटल लेटर्स में ही लिखेंगे। आदेश निजी अस्पतालों पर भी लागू होगा।
इसी साल अगस्त में हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे कि डॉक्टरों की ओर से लिखी गई पर्ची साफ और स्पष्ट होनी चाहिए ताकि मरीज और फार्मासिस्ट दवाइयों के नाम को आसानी से पढ़ सकें। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से भी कहा था कि वह मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को साफ लिखावट के बारे में सिखाए।