रोहतक : आईजी वाई पूरन सिंह के गण मन द्वारा मंथली मांगने वाले शराब कारोबारी अब मीडिया के सामने आया है और वीडियो जारी कर आपबीती बताई है। शराब व्यापारी में वीडियो में कहा है कि उसे जून के महीने में आईजी ऑफिस में बुलाया गया था और गनमैन सुशील नाम के युवक से मिलने की बात कही।
पहले उसे काफी डराया धमकाया गया बाद में सुशील सिंह मंथली देने की बात कही जिसके चलते सुशील उसके पास आया और मंत्री मांगी इसका एक ऑडियो भी पुलिस को सौंप दिया है इनकी शिकायत के अर्बन एस्टेट थाने में की गई ।दरसल शराब व्यापारी ने आरोप लगाए थे कि उन्हें।डरा धमका कर मंथली मांगी गई है और यह सारा काम रोहतक आईजी ऑफिस में हुआ है। हालांकि पुलिस ने गनमैन सुशील को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किआ ओर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गौर रहे कि पुलिस की जांच में सामने आया कि घटना के वक्त पुरण कुमार के घर में दो नौकर और उनकी 17 साल की बेटी मौजूद थी. कहा जा रहा है कि उन्होंने घर के बेसमेंट में जाकर खुद को गोली मारी. बेसमेंट ऐसा सिस्टम था, जिसमें बाहर की आवाज नहीं आ सकती। इसलिए गोली की आवाज सुनाई नहीं दी। उनकी बेटी ने दोपहर 1:15 बजे उनके शव को देखा और उसी वक्त पुलिस को सूचना दी। बता दें कि उनकी पत्नीवअमनीत पी. कुमार हरियाणा की एक वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं. उस समय वह जापान में थीं। वह आज सुबह चंडीगढ़ पहुंच सकती हैं।

















