ज्योति मल्होत्रा केस में नया खुलासा, RTI में सामने आई कई जानकारी

SHARE

हिसार : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की ज्योति मल्होत्रा को लेकर नया खुलासा हुआ है। RTI से पता लगा है कि ज्योति को राज्य सरकार ने अपने पर्यटन प्रचार करवाने के लिए निमंत्रण दिया था। उसे 2024-2025 के बीच कोच्चि, अलप्पुझा, कन्नूर, कोझिकोड और मुन्नार का दौरा के लिए न्यौता दिया गया था।

इस RTI में पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा को वहां ट्रैवल, ठहरने और कार्यक्रम के खर्च का सारा भुगतान केरल पर्यटन विभाग ने किया था। मल्होत्रा के अलावा कई अन्य क्रिएटर्स को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया था। ज्योति मल्होत्रा एक वीडियो में साड़ी पहने कन्नूर में एक कार्यक्रम में दिखाई दे रही हैं।

केरल सरकार का जवाब

वहीं इस मामले में केरल सरकार की ओर से कहा गया है कि हमने यूट्यूबर्स को अच्छी नीयत के साथ केरल में आमंत्रित किया था। ऐसा पहले भी ऐसा होता आया है। ये कोई पहली बार नहीं है। बता दें कि जासूसी के मामले में ज्योति की सोमवार (7 जुलाई) को छठी बार कोर्ट में पेशी हुई। इसके बाद ज्योति को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।