थर्ड डिग्री टॉर्चर मामले में नया मोड़, चंडीगढ़ PGI ने महिला की स्वास्थ्य जांच करने से किया इन्कार… जानें क्यों

SHARE

कैथल: सीवन थाने में महिला ममता को कथित थर्ड डिग्री टॉर्चर मामले में नया मोड़ आ गया है। चंडीगढ़ पीजीआई प्रशासन ने पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण करने से इन्कार कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि यह राज्य का मामला है ऐसे में वे दखल नहीं देंगे।

संबंधित विभाग को हरियाणा राज्य के मेडिकल कॉलेज या पीजीआई से परीक्षण कराना होगा। फिलहाल ममता का इलाज जिला नागरिक अस्पताल में चल रहा है। इस मामले की जांच करनाल पुलिस की एसआईटी कर रही है जो अगली कार्यवाही भी करेगी।

इस प्रकरण में हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग पहले ही संज्ञान ले चुका है और आयोग ने संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी थीआयोग ने करनाल एडीजीपी कार्यालय से फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट, रोहतक पीजीआई में मेडिकल बोर्ड गठित करने, सीवन के एक निजी डॉक्टर को आयोग के समक्ष पेश होने और पुलिस को तलब करने जैसे निर्देश भी दिए थे।