हरियाणा में नए वायरस का अलर्ट

0
SHARE

चंडीगढ़।

कोरोना जैसे वायरस HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में RT-PCR लैब में पूरा स्टाफ रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

विभाग की तरफ से सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को कहा गया है कि HMPV लक्षण वाले मरीजों के चेकअप अस्पताल के फ्लू वार्ड में ही किए जाएं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संक्रमण से जुड़े मामलों के लिए आइसोलेशन वार्ड और फ्लू वार्ड बनाए जाएंगे। सरकार के निर्देश के बाद सभी अस्पतालों में निगरानी बढ़ा दी गई है। रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. दीपक ने कहा यह वायरस कोविड 19 की तरह खतरनाक नहीं है, फिर भी 5 साल तक के बच्चों और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

वहीं, पंजाब में HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को मास्क पहनने की सलाह दी है। हिमाचल में भी सरकार अलर्ट है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को तैयारियां रखने को कह दिया है। चंडीगढ़ PGI के इंटरनल मेडिसिन हेड ने बताया कि PGIMER में इन्फ्लूएंजा जैसे मामलों या अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में कोई उछाल नहीं है। फिलहाल हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा- पंजाब का स्वास्थ्य विभाग हर तरह की स्थिति से लड़ने के लिए तैयार है। यह कोई नया वायरस नहीं है और न ही यह जानलेवा वायरस है। जिन लोगों को अस्थमा जैसी कोई सांस संबंधी बीमारी है, उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाना चाहिए।

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जरूरी दिशा निर्देश मिलने के बाद प्रदेश सरकार भी इस संबंध में अलर्ट है। उन्होंने कहा, यह ‘वायरस ऑफ कंसर्न’ नहीं है। इसे एक सामान्य वायरस की तरह ही देखा जाना चाहिए। इससे आसानी से बचाव किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग HPMV पर लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि यह कोरोना जैसा वायरस नहीं है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं।