HKRNL कर्मचारियों से जुड़ी खबर, सैनी सरकार ने दी बड़ी राहत, किया ये ऐलान

SHARE

हरियाणा में HKRNL कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सैनी सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को जून तक एक्सटेंशन दे दिया है। ऐसा फैसला करते हुए सरकार ने उन्हें राहत दी है।

जानकारी के अनुसार HKRNL कर्मचारियों का कॉट्रेक्ट 31 मार्च 2025 को खत्म हो गया था। ऐसे में सैनी सरकार ने HKRNL कर्मचारियों का एक्सटेंशन 31 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर सैनी सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।

जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि यह सूचित किया जाता है कि विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से संविदात्मक नियुक्ति (कर्मचारियों की) की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो गई थी। इस बीच हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम, 2024″ में संशोधन भी अधिसूचित कर दिया गया है और नियमों का निर्माण अंतिम चरण में है।

अब सरकार (मानव संसाधन विभाग) ने मामले पर विचार किया है और विभागों/बोर्डों/निगमों आदि द्वारा एचकेआरएनएल के माध्यम से तैनात कर्मचारियों की संविदा अवधि को एकमुश्त आधार पर 3ड जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।