सर्विस लेन धंसने के बाद जागा एनएचएआई, भिवानी–हांसी फोरलेन मार्ग पर सुधार कार्य

SHARE

भिवानी। गांव प्रेमनगर में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के पास भिवानी-हांसी फोरलेन मार्ग का सर्विस रोड धंस गया था जिससे धुंध में हादसे का खतरा बढ़ गया था। पहले यहां पर बालू रेत से अस्थायी भराई की गई थी लेकिन सोमवार को अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद एनएचएआई ने जेसीबी की मदद से रोड खोदकर कंक्रीट डालकर इसे दुरुस्त किया। सर्विस रोड के सुधार के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी पर भिवानी से हांसी तक फोरलेन निर्माण दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था और अब तक परियोजना का करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। केवल बवानीखेड़ा के पास हाईटेंशन बिजली लाइन शिफ्ट करना शेष है। कार्य पूरा होने से पहले ही यह धंसाव हुआ था जिसे अब ठीक कर लिया गया है।