नाइजीरियन करता था गुड़गांव में नशे की खेप सप्लाई, पुलिस ने किया काबू

SHARE

गुड़गांव: गुड़गांव में नशे की खेप सप्लाई करने वाले नाइजीरियन को गुड़गांव पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी को एक अन्य पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर दिल्ली के द्वारका एरिया से काबू किया गया है जिसकी पहचान नाइजीरिया के रहने वाले Nnamdi Nelson के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दूतावास को भी भेज दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, 11 मई को अपराध शाखा फर्रूखनगर की टीम ने केएमपी फ्लाइओवर के नीचे सुल्तानपुर-फर्रूखनगर रोड से एक व्यक्ति को अवैध हेरोइन सहित काबू किया था। आरोपी की पहचान फर्रूखनगर निवासी गौरव के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 22 ग्राम हेरोइन व 1 बाइक बरामद की गई थी। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे नशे की यह खेप नाइजीरिया मूल का व्यक्ति गुड़गांव में सप्लाई करता था जिसे पकड़ने के लिए गुड़गांव पुलिस ने जाल बिछाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी काे काबू कर लिया है।