ब्रेक नहीं, रेस में पैर: फतेहाबाद में स्कूटी बचाते हुए थार की टक्कर

SHARE

फतेहाबाद के मॉडल टाउन में शुक्रवार दोपहर को अनियंत्रित थार बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में थार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में चालक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खंभे से जा टकराई। चालक शेखर का कहना है कि ब्रेक की जगह रेस पर पैर रखा गया और इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई।

घटना की सूचना मिलने पर बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत सप्लाई बंद करवाई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एमएम कॉलेज की तरफ से पपीहा पार्क की तरफ स्कूटी लेकर युवक जा रहा था, इस दौरान दूसरी तरफ से आई थार के चालक ने मोड़ पर ब्रेक लगाने की जगह रेस पर पैर रख दिया और खंभे से जा टकराई।