देशभर में नशामुक्ति के लिए ‘नो नशा नेशन’ अभियान, 100 कुंडीय महायज्ञ संपन्न

SHARE

अंबाला । डीएवी महाविद्यालय में नो नशा नेशन देशव्यापी अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. आरएस परमार के मार्गदर्शन में 100 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं और विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन डीएवी मैनेजिंग कमेटी दिल्ली के प्रधान पूनम सूरी व आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे नो नशा नेशन देशव्यापी अभियान के तहत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही पार्षद हितेश जैन, पूर्व प्राचार्य डॉ. आरके चौहान व आर्य समाज डीएवी मार्ग के प्रधान जेएस नैन विशिष्ट अतिथि रहे। प्राचार्य डॉ. रमेश परमार ने अंग वस्त्र पहनाकर और पौधा भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

गोयल ने नो नशा नेशन अभियान को नशामुक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ खुद को जागरूक करते हुए हमें अपने देश की शान बढ़ाने का संकल्प लेना है। हमें अपने बच्चों को नशे की लत से बचाकर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गरिमा सुमरान ने किया और प्रोफेसर हिमांशु शर्मा ने हवन का संचालन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नशा मुक्ति पर लघु नाटिका प्रस्तुत की

डीएवी स्कूल की ओर से नशे के विरुद्ध नो नशा नेशन कार्यक्रम का आयोजन नगर खेड़ा नारायणगढ़ में किया गया। जिसमें 100 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. आरपी राठी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व विधायक पवन सैनी एवं डॉक्टर अनिरुद्ध भूषण ने शिरकत की। अभियान का प्रारंभ विद्यालय से जागरूकता रैली निकालकर किया गया। स्टाफ सदस्यों के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति संबंधी बैनर हाथ में लेकर नारे लगाते हुए नगर खेड़ा तक गए, जहां पर विधिवत 100 कुंडीय हवन समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि को पौधा पात्र भेंट कर व ओउम् का पटका पहनाकर स्वागत किया। प्रत्येक विद्यार्थी एवं अतिथियों व सदस्यों ने हवन कुंड में आहुतियां डालकर नशा विरोधी अभियान की पहल की। इस उपलक्ष्य में एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नशा मुक्ति पर एक आकर्षक लघु नाटिका प्रस्तुत की। नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्परिणाम पर मनोवैज्ञानिक डॉक्टर अनिरुद्ध भूषण ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों व इससे दूर रहने के महत्व के बारे में जानकारी दी। मुख्यातिथि ने एनसीसी के बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया।