भिवानी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पहली ऐसी सरकार है, जिसने ग्राउंड जीरो पर लोगों को लाभ पहुंचाया है। गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ा है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने आमजन के जीवन को सरल, सुगम और मजबूत करने का काम किया है।
उसका ही परिणाम है कि आज लोग नरेंद्र मोदी से प्यार करते हैं। उक्त शब्द सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी जी का भिवानी पहुंचने पर पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रीतिक वधवा एवं ढिल्लू देवसर सहित अनेक लोगों द्वारा स्वागत करने के दौरान कहे !हरियाणा के सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने 18 अक्तूबर को केबिनेट में वंचित, शोषित व पीडि़त वर्गो को उनका हक दिलाने के लिए डीएससी समाज के वर्गीकरण को बहाल करने का काम किया है। जो हरियाणा के वंचित परिवारों को ऊपर उठाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवारवाद व क्षेत्रवाद को राजनीति से समाप्त कर बगैर पर्ची-खर्ची के युवाओं को रोजगार दिया। जिन युवाओं को पहले अपनी जमीन व जेवर बेचकर सिफारिश व पैसे देकर रोजगार मिलता था, वे अपनी योग्यता के बल पर नौकरी पाने में भाजपा के कार्यकाल में सफल रहे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों का सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा हैं और लोग बोल रहे है कि महाराष्ट्र में दूसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बड़े जनादेश के साथ बनेगी।
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार से लोग ऊब चुके हैं और वहां पर लोगों को भ्रष्टाचार की जो प्रताड़ना सहन करनी पड़ रही है, उससे वे छुटकारा चाह रहे हैं। अब झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। केबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण की समस्या को सभी लोगों को मिलकर सुलझाना होगा। इस समस्या को समझते हुए प्रदूषण को कम करने वाले बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने आखिरी टेल तक पानी पहुंचाने के साथ ही घर बैठे युवाओं को पेंशन देने का काम किया है। जहां हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में लाल डोरे को समाप्त किया गया। वही शहरी क्षेत्र में वर्षो से दुकान व जमीनों पर लोग काबिज थे, उन्हे मालिकाना हक देने का निर्णय भी भाजपा सरकार ने लिया है।केबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम में खराबी के नाम पर कांग्रेस लोगों को बरगला रही है। जब लोकसभा में कांग्रेस की पांच सीटें आई, हिमाचल व कनार्टक में कांग्रेस की सरकार बनी। तब ईवीएम को कांग्रेस ने ठीक बता दिया
। अब ईवीएम के मामले को न्यायालय में ले जाकर कांग्रेस लोगों को बरगलाने का कार्य कर रही है।उन्होंने राज्य की जनता का हरियाणा में तीसरी बार नॉन स्टॉप सरकार बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में यह एक स्वर्णिम अध्याय है, क्योंकि राज्य के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। यह ऐतिहासिक जनादेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व, विकास के संकल्प, सेवा सुशासन, गरीब कल्याण और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है। देवसर पहुंच माता रानी के दरबार में माथा टेका |