शहर में नहीं रहेगा कोई पार्क जर्जर:भवानी

53
SHARE

भिवानी।
शनिवार को नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने सेक्टर 13 के वार्ड संख्या दो स्थित पार्क के नवीनीकरण कार्य का नारियल फोडक़र
शुभारंभ करवाया। पार्क के नवीनीकरण कार्य शुभारंभ अवसर पर लोगों का मुंह मीठा करवाया। इस अभियान के तहत अब सेक्टर के पार्क ही नहीं बल्कि शहर का कोई भी पार्क जर्जर नहीं रहेगा।  पार्को के नवीनीकरण पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है। नवीनीकरण के तहत पार्क की चारदिवारी, पगडंडियां, झूल्ले, फव्वारे,ओपन जिम व अन्य कार्य शामिल है।
नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि शहर का कोई ऐसा पार्क जर्जर नहीं बचेगा। कुछ जर्जर पार्को के सुधारीकरण का कार्य पूरा हो चुका है,कुछ में कार्य शुरू है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी पार्कों की स्थिति सुधरने के बाद शहर की स्वच्छता को पंख लग जाएंगे। चूंकि रोजाना सुबह व शाम के वक्त ही लोग इन पार्को में घुमने के लिए आते है और व्यायाम आदि भी करते है। रोजाना इन पार्को में हजारों लोग पहुंचते है। उन्होंने बताया कि शहर के पार्को के सुधारीकरण पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है। शहर के अनेक पार्को का नवीनीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। कुछ में अभी भी चल रहा है। शहर के प्रवेश मार्ग के डिवाइडरों पर पाम के पौधे लगाए गए है। ताकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके। इस मौके पर वार्ड संख्या एक के पार्षद सूर्यकांत तंवर,  प्रेम कुमार, विरेंद्र परमार, जितेंद्र अधिवक्ता, निर्मल देवी, वीना,  शिवकुमार, कमल, मोनू, आशा देवी आदि मौजूद थी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal