गर्मी में पसीना नहीं, सफर होगा सुहाना! अंबाला से जीरकपुर-पंचकूला के लिए इलेक्ट्रिक AC बसें शुरू

SHARE
अंबाला- हरियाणा रोडवेज इन दिनों प्रदेशभर में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में अंबाला छावनी से नई इलेक्ट्रिक एसी बसों की शुरुआत की गई है. गर्मी के मौसम में जब यात्रियों को सामान्य बसों में यात्रा करनी पड़ती थी, तब एसी बसों की यह सुविधा किसी राहत से कम नहीं है.

रोजाना हजारों यात्री करते हैं सफर
अंबाला एक ऐसा इलाका है, जहां से हर दिन हजारों लोग चंडीगढ़, पंचकूला और जीरकपुर जाते हैं. कोई नौकरी के लिए, तो कोई पढ़ाई के लिए. यात्रियों की बढ़ती संख्या और गर्मी की परेशानी को देखते हुए अंबाला रोडवेज प्रशासन ने यह फैसला लिया.
सुबह से शाम तक कई समय पर उपलब्ध होंगी बसें
अंबाला छावनी से जीरकपुर-पंचकूला रूट पर चार इलेक्ट्रिक एसी बसें अब नियमित रूप से चल रही हैं. 

  • पहली बस: सुबह 8:00 बजे
  • दूसरी बस: सुबह 8:30 बजे
  • तीसरी बस: दोपहर 3:00 बजे
  • चौथी बस: शाम 4:00 बजे
ये सभी बसें हर प्रमुख स्टॉप पर रुकेंगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.
यमुनानगर तक भी चलेगी एसी बस
अंबाला रोडवेज ने यमुनानगर रूट पर भी इलेक्ट्रिक एसी बस का संचालन शुरू करने की योजना बनाई है. पहले ये बसें साहा से दोसड़का तक चलती थी. अब दोसड़का से यमुनानगर तक ट्रायल बेस पर एक बस चलाई गई है. यदि यह ट्रायल सफल होता है, तो जल्द ही यमुनानगर के लिए नियमित सेवा शुरू कर दी जाएगी.

बेहतर तकनीक और यात्रियों की सुरक्षा बनी प्राथमिकता
बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक तकनीकें अपनाई गई हैं.
  • पूरी तरह वातानुकूलित (एसी) माहौल
  • स्वचालित दरवाजे और खिड़कियां, जो समय पर अपने आप बंद हो जाती हैं
  • आरामदायक सीटें
  • प्रेशराइज डोर सिस्टम, जिससे चलती बस में गिरने का खतरा नहीं
  • सुरक्षा के लिए सेंसर टेक्नोलॉजी
यात्रियों की मांग पर लिया गया निर्णय
अंबाला छावनी बस अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक एसी बसों को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है. पहले साहा–दोसड़का तक सीमित बसों को अब जीरकपुर-पंचकूला और यमुनानगर तक बढ़ाया जा रहा है. भविष्य में यात्रियों की संख्या और प्रतिक्रिया को देखते हुए किराया निर्धारित कर रूट विस्तार भी किया जा सकता है.