दिल्ली, लखनऊ या चंडीगढ़ नहीं… देश के इस शहर की जमीन हैं सबसे महंगी, देखें टॉप 10 की लिस्ट

SHARE

नया सर्किल रेट जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक देश में सबसे ज्यादा महंगी जमीनें मुंबई में हैं. यानी देश का सबसे महंगी जमीनों वाला शहर इस समय मुंबई है. मुंबई में औसत सर्किल रेट 1 लाख से 8 लाख तक है. वहीं दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली का नाम है, जहां की जमीनें देश में दूसरे नंबर पर सबसे महंगी हैं. यहां पर औसत सर्किल रेट 70 हजार से 6 लाख तक है.

1 / 5
पंजाब का चंडीगढ़ तीसरे स्थान है, जहां पर औसत सर्किल रेट 66 हजार से 1.75 लाख तक है. वहीं उत्तर प्रदेश में नोएडा शहर की जमीनें सबसे ज्यादा महंगी हैं. राज्य में पहले नंबर पर नोएडा का नाम है और देश में नोएडा इस मामले में टॉप 4 पर है. यहां औसत सर्किल रेट 63 हजार से 1.70 लाख तक है.

पंजाब का चंडीगढ़ तीसरे स्थान है, जहां पर औसत सर्किल रेट 66 हजार से 1.75 लाख तक है. वहीं उत्तर प्रदेश में नोएडा शहर की जमीनें सबसे ज्यादा महंगी हैं. राज्य में पहले नंबर पर नोएडा का नाम है और देश में नोएडा इस मामले में टॉप 4 पर है. यहां औसत सर्किल रेट 63 हजार से 1.70 लाख तक है.

2 / 5
वहीं महाराष्ट्र के पुणे का नाम पांचवें स्थान पर है, जहां औसत सर्किल रेट 38 हजार से 1.40 लाख तक है. कर्नाटक के बेंगलुरु की जमीनों का औसत सर्किल रेट 45 हजार से 1.25 लाख तक पहुंच गया है. बेंगलुरु की जमीनें देश में छठे नंबर पर सबसे मंहगी हैं.

वहीं महाराष्ट्र के पुणे का नाम पांचवें स्थान पर है, जहां औसत सर्किल रेट 38 हजार से 1.40 लाख तक है. कर्नाटक के बेंगलुरु की जमीनों का औसत सर्किल रेट 45 हजार से 1.25 लाख तक पहुंच गया है. बेंगलुरु की जमीनें देश में छठे नंबर पर सबसे मंहगी हैं.

3 / 5
इस लिस्ट में तमिलनाडू के चेन्नई का नाम सातवें नंबर है, जहां जमीनों का औसत सर्किल रेट 60 हजार से 95 हजार तक है. 8वें नंबर पर इस लिस्ट में तेलंगाना के हैदराबाद का नाम है, जहां पर सर्किल रेट 64 हजार से 85 हजार तक है.

इस लिस्ट में तमिलनाडू के चेन्नई का नाम सातवें नंबर है, जहां जमीनों का औसत सर्किल रेट 60 हजार से 95 हजार तक है. 8वें नंबर पर इस लिस्ट में तेलंगाना के हैदराबाद का नाम है, जहां पर सर्किल रेट 64 हजार से 85 हजार तक है.

4 / 5
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहले जमीनों के महंगे रेट के मामले में गाजियाबाद से आगे थी, लेकिन अब गाजियाबाद लखनऊ को पीछे छोड़कर देश की सबसे मंहगी जमीनों वाले शहर की लिस्ट में 9वें स्थान पर आ गया है और लखनऊ लिस्ट में 10वें नंबर है. इस तरह यूपी के नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ देश के टॉप 10 महंगी जमीनों वाले शहरों में शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहले जमीनों के महंगे रेट के मामले में गाजियाबाद से आगे थी, लेकिन अब गाजियाबाद लखनऊ को पीछे छोड़कर देश की सबसे मंहगी जमीनों वाले शहर की लिस्ट में 9वें स्थान पर आ गया है और लखनऊ लिस्ट में 10वें नंबर है. इस तरह यूपी के नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ देश के टॉप 10 महंगी जमीनों वाले शहरों में शामिल हैं.

5 / 5