अब हरियाणा के इस जिले मे पकड़े गए 29 बंग्लादेशी, ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे सभी

SHARE

रोहतक: रोहतक के कलानौर से 29 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है।इनमें 8 बच्चे शामिल हैं। सभी खरकिया ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे।  पूछताछ में एक बांग्लादेशी ने बताया कि वह 22 साल से अवैध रूप से रह रहे हैं। ठेकेदार ने बॉर्डर पार कराने के लिए 25 हजार रुपये लिए थे। भारत में मजदूरी का काम मिल जाता है, इसलिए वह पैसा कमाने आ गए थे। ईंट भट्ठों पर  ठेकेदारों ने बांग्लादेशियों के आधार कार्ड बनवा दिए थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि करीब 5 से 10 लोगों को एक साथ बॉर्डर क्रॉसिंग कराया जाता है। सभी ने पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया. सभी एजेंट मोटा मुनाफा के लालच में लोगों को भारत भेज रहे हैं।

हरियाणा-पंजाब सहित अनेकों राज्य में हजारों बांग्लादेशी घुस आए हैं। अनुमान के मुताबिक करीबन 25 से 30 हजार बांग्लादेशी हरियाणा के भट्ठों और होटल्स में रह रहे हैं।कलानौर थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि फिलहाल 29 लोगों को रोहतक सिविल लाइन में भेजा जाएगा। देश में घुसपैठियों का पता लगाने के लिए भिवानी पुलिस और सीआईडी पिछले चार दिनों से सर्च अभियान चला रही है।