सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेना अब होगा आसान, डॉक्युमेंट का नहीं होगा झंझट, शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थियों को डॉक्युमेंट के अभाव में एडमिशन नहीं रोका जाऐगा। दाखिला लेते समय अगर किसी भी विद्यार्थी के पास परिवार पहचान पत्र या आधार कार्ड नहीं हैं तो कोई भी स्कूल एडमिशन के लिए मना नहीं कर सकेगा। जिसके लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

निदेशालय ने जारी आदेश में कहा कि देखा गया है कि बिना आधार कार्ड और PPP के बिना एडमिशन नहीं दिया जा रहा, जो कि सही नहीं है। निदेशालय ने कहा कि जो भी विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने आए, उसे तुरंत एडमिशन दिया जाए। इसके लिए जो भी डॉक्युमेंट्स हैं, वे बाद में जमा कराए जा सकते हैं। इसके लिए स्कूल द्वारा अभिभावकों को कुछ समय दिया जाए। निदेशालय ने कहा कि बच्चे का दाखिला स्कूल में किया जाए और उसका एडमिशन ऑफलाइन रजिस्टर में दर्ज किया जाए। इसके लिए MIS पोर्टल पर स्टूडेंट का डेटा ऑफलाइन कालम में दर्ज किया जाएगा और जब डॉक्युमेंट्स आ जाएं तब ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को पिछले साल की तरह पूरा किया जाए।