अब ज्योति मल्होत्रा की जेल में बीतेंगी रातें, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

SHARE

 पाकिस्तान के लिए जसूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट ने 14 दिन की न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है। हिसार पुलिस ने चार दिन की रिमांड पूरी होने के बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया था। बता दें ज्योति मल्होत्रा ​​उन 12 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें जासूसी के संदेह में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल फोन और लैपटॉप से ​​12TB से अधिक डिजिटल डेटा बरामद किया है। फोरेंसिक विश्लेषण में पीआईओ (पाकिस्तानी खुफिया संचालक) के रूप में वर्गीकृत कम से कम चार व्यक्तियों के साथ आमने-सामने की बातचीत, संदिग्ध धन के लेन-देन और पाकिस्तान की यात्रा के दौरान प्राप्त वीआईपी उपचार के सबूत मिले हैं।

आईएसआई के संपर्क में थीं ज्योति मल्होत्रा

जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि ज्योति मल्होत्रा ​​सीधे आईएसआई के संपर्क में थीं और उन्हें पाकिस्तानी गृह मंत्रालय से विशेष सुरक्षा मंजूरी और विशेषाधिकार प्राप्त थे। उस यात्रा के एक वायरल वीडियो में उन्हें सशस्त्र गार्डों द्वारा ले जाते हुए दिखाया गया था, जिससे उनके संबंधों के बारे में और सवाल उठते हैं।

हिसार पुलिस ने कहा कि वे अभी भी उनके द्वारा कथित रूप से प्राप्त विदेशी धन के स्रोत की पुष्टि कर रहे हैं। हालांकि वे इस स्तर पर पुलिस रिमांड की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन बरामद डिजिटल साक्ष्य की गहराई से जांच की जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि समय पर उसकी गिरफ्तारी से संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा संकट टल सकता है।

कौन है ज्योति मल्होत्रा

बता दें ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है। उसकी उम्र 33 वर्ष है और अविवाहिता है। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ज्योति मल्होत्रा अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ के माध्यम से ट्रैवल व्लॉग बनाती है और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। ज्योति के इंस्टाग्राम 131 हजार फॉलोर्स हैं। यूट्यूब पर ज्योति को 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।