अब ई-केवाईसी करवाने वाले गैस उपभोक्ताओं को ही मिलेगी सब्सिडी

401
SHARE

भिवानी:

यदि अब गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी लेनी है तो उनके लिए ईकेवाईसी/बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी के कार्यालय में जाकर बायामैट्रिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। मिनिस्ट्री ऑफ पैट्रोलियम एंड नेचुरल गैस के आदेश के बाद अब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर टू एलपीजी कस्टमर (डीबीटीएल) से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी के कार्यालय में जाकर बायोमैट्रिक करवाना होगा। ऐसा नहीं करने पर आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को सब्सिडी से वंचित होना पड़ सकता है।
इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय नगर सुधार मंडल स्थित ओम गैस सर्विस में गैस एजेंसी कर्मचारियों की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में गैस एजेंसी संचालक हंसराज ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सभी उपभोक्ताओं को ई-केवासी बारे जागरूक करें, ताकि उन तक सब्सिडी का लाभ पहुंचाया जा सकें। इस बारे में जानकारी देते हुए ओम गैस सर्विस के संचालक हंसराज ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अलावा सामान्य गैस उपभोक्ताओं को भी बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है7 उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक प्रमाणीकर पूरा करने के लिए वितरक के पास जाकर उन्हे ई-केवाईसी करवाना होगा, इसके लिए गैस एजेंसियों द्वारा एलपीजी उपभोक्ताओं का अंगूठा व या आंख के माध्यम से बायोमैट्रिक का काम किया जाना है।
हंसराज ने बताया कि केंद्र सरकार प्रत्येक गैस उपभोक्ताओं तक अधिक से अधिक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य को लेकर समय-समय पर उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जाती है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी का उद्देश्य प्रत्येक उपभोक्ता तक सब्सिडी का लाभ पहुंचाना है। एजेंसी संचालक हंसराज ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे गैस एजेंसी में आने वाले सभी उपभोक्ताओं को इस बारे जागरूक करें, ताकि इस अभियान को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जा सकें।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal