चंडीगढ़ : हरियाणा उद्यान विभाग ने ग्रामीण इलाकों में घटते फलदार और छायादार पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है। विभाग ने “हर घर फल -हर घर छांव” योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत अब ग्रामीणों को घर बैठे पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
योजना के पहले चरण में प्रदेश के प्रत्येक जिले से 5-5 गांवों को शामिल किया गया है, यानी कुल 110 गांवों में इस योजना को लागू किया जाएगा। उद्यान विभाग के महानिदेशक रणबीर सिंह ने बताया कि सरकार का उद्देश्य लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना और पोषणयुक्त वातावरण बनाना है।
इन चयनित गांवों के निवासी विभागीय पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वालों को पंचायत के माध्यम से 5 फलदार या छायादार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। ग्रामीण अपने खाली प्लॉट, मकान, खेत या पशुओं के बाड़ों में ये पौधे लगा सकेंगे। विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस योजना से गांवों में हरियाली और पर्यावरण बेहतर होगा।

















