कुरुक्षेत्र में पुरानी रंजिश बनी जंग का कारण, आपस में भिड़े दो पक्ष, मां-बेटे सहित 3 लोग घायल

SHARE

कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आजकल क्राइम रेट बढ़ता ही जा रहा है, कभी कोई मामला सामने आ रहा है तो कभी कोई। गोलियां चलना तो आम बात सी हो गई है। इसी तरह से बुधवार रात को पुरानी रंजिश के चलते कुरूक्षेत्र की कुबेर कॉलोनी में तलवारें तक चल गई। इस टकराव में एक की मां और बेटे सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर हमला करने उपरांत अपनी कार और दो मोटरसाइकिल मौके पर  छोड़कर भाग गए। हालांकि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर इस मामले में साक्ष्य जुटाए हैं।

कहासुनी के चलते किया हमला

हमले में  घायल हुए राहुल ने बताया कि हमलावर हर्ष उसका पुराना दोस्त था। छह-सात महीने पहले किसी बात को लेकर उन दोनों में तीखी कहासुनी हुई थी, जो बात थाने तक पहुंच गई थी। पंचायती सुलह के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए, लेकिन रंजिश की चिंगारी दिलों में सुलगती रही। बुधवार रात आरोपियों ने अपने 10-15 साथियों के साथ राहुल के घर पर धावा बोल दिया।

चारपाई में टक्कर मार घर में की तोड़फोड़

राहुल ने बताया कि कार और तीन बाइकों पर सवार होकर आए हमलावरों ने पहले उसकी दादी की चारपाई में टक्कर मारी, फिर घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। राहुल ने आरोप लगाते हुए बताया कि शोर सुनकर जब वह नीचे आया तो हर्ष और उसके साथियों ने एकाएक उस पर तलवारों से हमला कर दिया। जिसके जवाब में राहुल ने भी पास पड़े ईंटों के ढेर से हमलावरों पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें हर्ष और उसकी मां अंजली गंभीर रूप से घायल हो गए।