लड़की के जन्म पर सरकार कराएगी गोद भराई और कुआं पूजन, कम लिंगानुपात वाले गांवों के नाम होंगे सार्वजनिक

SHARE

चंडीगढ़ : प्रदेश में लिंगानुपात में काफी प्रयासों के बाद भी सुधार कम नजर आ रहा है। अब हरियाणा सरकार ने लड़की पैदा होने पर एक नई पहल की है। बेटियों के जन्म पर गोद भराई-कुआं पूजन पर सरकार की तरफ से कार्यक्रम किया जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को बेटियों के जन्म का सार्वजनिक रूप से जश्न मनाने के लिए अभियान आयोजित करने का काम सौंपा गया है।

इसके अलावा सरकार करीब 481 ऐसे गांवों की पहचान की है, जिनमें 1000 लड़कों पर सिर्फ 700 या उससे कम लड़कियां हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद भी हालातों में कोई खास सुधार नहीं हुआ। अगर इन गांवों में सुधार नहीं होता है, तो सरकार उनके नाम सबके सामने लाकर शर्मिंदा भी करेगी।