जींद। शहर में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल और आर्य कन्या महाविद्यालय का ताला तुड़वाकर प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए कब्जा दिलवाया। तीनों स्कूलों में प्राचार्यों को चार्ज दिलवाया। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा। कब्जा लेने वाले पक्ष को यह डर था कि कहीं दूसरे पक्ष द्वारा कोई अनहोनी घटना न की जाए।
इस दौरान वीडियोग्राफी करवाई गई। प्रशासन की ओर से एसडीएम जगदीश चंद्र, तहसीलदार एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट निखिल सिंगला व जिला रजिस्ट्रार कार्यालय से अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने सबसे पहले आर्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जाकर प्रधान अनिल आर्य की मौजूदगी में प्राचार्य रघुभूषण गुप्ता को चार्ज दिलवाया।
इसके बाद महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में प्रधान भगवान दास की मौजूदगी में सुनीता नारंग को चार्ज दिलवाया। फिर आर्य कन्या महाविद्यालय में तहसीलदार एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट निखिल सिंगला ने गेटों पर लगे ताले तुड़वाकर आर्य कन्या महाविद्यालय के प्रधान रमेश गर्ग की मौजूदगी में ऊषा सिंगला को प्राचार्य का चार्ज दिलवाया।
दूसरा पक्ष बोला- 22 को हाई कोर्ट में तारीख दूसरे पक्ष के आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा, रोहतक के तत्वावधान में काम कर रहे आर्य समाज के प्रधान चंद्रकांत आर्य व एमडीएन स्कूल के प्रबंधक तेजपाल शर्मा ने एसडीएम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को कहा कि 22 सितंबर को हाई कोर्ट में तारीख है। उससे पहले प्रशासन द्वारा जबरदस्ती ताले तुड़वाकर कब्जा दिलवाया जा रहा है। जोकि कोर्ट के आदेशों की अवमानना है।
जिस पर प्रशासन ने उनको कोई जवाब नहीं दिया। डीसी-एसडीएम को पार्टी बनाएंगे : प्रधान आर्य समाज के प्रधान चंद्रकांत आर्य ने कहा कि कोर्ट के आदेशों की अवमानना पर डीसी और नरवाना एसडीएम को पार्टी बनाएंगे। इसके अतिरिक्त पीछे से ताला तुड़वाने का मामला भी दर्ज करवाया जाएगा।
जब एसडीएम जगदीश चंद्र से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट ही बताएंगे। तहसीलदार निखिल सिंगला ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर ही कब्जा के साथ चार्ज दिलवाया है। चंद्रकांत आर्य ने कहा कि उनके पास पहले कोई नोटिस नहीं आए थे। एकदम ही प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। तीनों स्कूलों की जमीन आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा, रोहतक की मलकियत है। दूसरा पक्ष करोड़ों रुपये की जमीन हड़पना चाहता है।